Navratri Celebration of grades I to X

हिंदी भाषा दिवस
दिनांक १४ सितम्बर २०१७ को एकलव्य ग्लोबल स्कूल, जूनागढ़ में हिंदी भाषा दिवस बहुत ही उत्साह के साथ मनाया गया A इस दौरान विद्यालय में विशेष प्रातःकालीन सभा का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत हिंदी के अध्यापक श्री अमरेश तिवारी जी ने छात्रों को हिंदी भाषा के महत्त्व से परिचित करायाA सभा का प्रारम्भ विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती जेस्सी रॉय के वक्तव्य से हुआ I हिंदी दिवस के निमित्त संवाद लेखन , वक्तृत्व और काव्य निर्माण जैसी अंतर्सदन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई I छात्रों ने इन प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर राष्ट्रभाषा के प्रति अपना श्रद्धाभाव प्रकट किया I
Related posts